top of page
BADA DIN AAYA RE AAYA RE LYRICS
बड़ा दिन आया रे आया रे आया रे
खुशियाँ लाया रे लाया रे लाया रे
जगत का राजा बनकर इस ज़मीं पे येशू आया रे
बड़ा दिन आया रे आया रे आया रे
खुशियाँ लाया रे लाया रे लाया रे
जगत का राजा बनकर इस ज़मीं पे येशू आया रे
फ़रिश्तों ने आकर आज निराला गीत सुनाया रे
फ़रिश्तों ने आकर आज निराला गीत सुनाया रे
सुनाता तुमको सुसमाचार दाऊद के शहर में आज,
मुक्तिदाता येशू जो हुआ है पैदा आज की रात
सुनाता तुमको सुसमाचार दाऊद के शहर में आज,
मुक्तिदाता येशू जो हुआ है पैदा आज की रात
सितारा उसकी है पहचान बन के आया वो इंसान ख़ुदा का बेटा है ये मान बचाने जग को आया रे
फ़रिश्तों ने आकर आज निराला गीत सुनाया रे
फ़रिश्तों ने आकर आज निराला गीत सुनाया रे
बड़ा दिन आया रे आया रे आया रे
खुशियाँ लाया रे लाया रे लाया रे
जगत का राजा बनकर इस ज़मीं पे येशू आया रे
बड़ा दिन आया रे आया रे आया रे
खुशियाँ लाया रे लाया रे लाया रे
जगत का राजा बनकर इस ज़मीं पे येशू आया रे
फ़रिश्तों ने आकर आज निराला गीत सुनाया रे
फ़रिश्तों ने आकर आज निराला गीत सुनाया रे
मरियम का बेटा तुम्हें छोटी सी गौशाला में
मिलेगा कपड़े में लिपटा पड़ा होगा वो चरनी में
मरियम का बेटा तुम्हें छोटी सी गौशाला में
मिलेगा कपड़े में लिपटा पड़ा होगा वो चरनी में
ज़मीन-ओ-आसमान तारे उसकी हम्द गाते सारे ख़ुदा का बेटा जग के पाप को उठाने आया रे
फ़रिश्तों ने आकर आज निराला गीत सुनाया रे
फ़रिश्तों ने आकर आज निराला गीत सुनाया रे
बड़ा दिन आया रे आया रे आया रे
खुशियाँ लाया रे लाया रे लाया रे
जगत का राजा बनकर इस ज़मीं पे येशू आया रे
बड़ा दिन आया रे आया रे आया रे
खुशियाँ लाया रे लाया रे लाया रे
जगत का राजा बनकर इस ज़मीं पे येशू आया रे
फ़रिश्तों ने आकर आज निराला गीत सुनाया रे
फ़रिश्तों ने आकर आज निराला गीत सुनाया रे
- नील मिल्टन
प्रभु इस गीत के द्वारा आप सब को आशीष दे
bottom of page