top of page
DOOR EK TARA LYRICS
दूर एक तारा जा रहा है
पहुचेगा एक दिन बैथलहम को
हम भी चलेंगे पीछे उसके,
दंडवत करेंगे क्रिस्ट येशु को
दूर एक तारा
1. मरीयम का बेटा वो है
चरनी में जो आया है
तारे आकाश जल खुशिया मनाते
वो ही हमारा राजा है
दूर एक तारा जा रहा है,
पहुचेगा एक दिन बैथलहम को
हम भी चलेंगे पीछे उसके,
दंडवत करेंगे क्रिस्ट येशु को
दूर एक तारा
2. आया बचने को हमे
दुबे थे जब हम पापो मे
ये बात समझो मन फिराओ
क्यों आया जग मे प्यारा मसीह
दूर एक तारा जा रहा है,
पहुचेगा एक दिन बैथलहम को
हम भी चलेंगे पीछे उसके,
दंडवत करेंगे क्रिस्ट येशु को
दूर एक तारा
3. आएगा फिर से मसीह
चिन्हों को देखो पूरे होते
न्याय करेगा आकर हमारा
न्याय का दिन अब निकट आया
दूर एक तारा जा रहा है,
पहुचेगा एक दिन बैथलहम को
हम भी चलेंगे पीछे उसके
दंडवत करेंगे क्रिस्ट येशु को
दूर एक तारा
प्रभु इस गीत के द्वारा आप सब को आशीष दे
bottom of page