JHILMILAATE HAI TAARE LYRICS
झिलमिलाते हैं तारे झूमे आसमान में
गा रहा है तराना, देखो चाँद साथ में
गुनगुनाती फ़िज़ाएँ नाचे धरती ताल में
सर्द हवाएँ भी लाएँ ये संदेशा साथ में
जहाँ से हाँ जहाँ से हाँ खुदा ने ऐसा प्रेम किया
कि अपना प्यारा बेटा येशू दे दिया
की देखो बैथलहम की एक चरनी में
हुआ है पैदा, येशू स्वर्ग छोड़ के
चरवाहों के सामने एक फ़रिश्ता था
डर के सुनते थे वो सब जो कुछ वो कहता था
की मुक्तिदता येशू आया दुनिया में
मिलेगा तुमको बैथलहम की चरनी में
मजूसियों के सामने एक सितारा था
चलते उसके पीछे वो जहाँ भी जाता था
रुका वो तारा बैथलहम की चरनी पे
वो आए सिर झुका राजा के सजदे में
झिलमिलाते हैं तारे झूमे आसमान में
गा रहा है तराना, देखो चाँद साथ में