top of page
YESHU NE KHOON BAHAYA
BY YESHU KE GEET MINISTRIES
(SHAWN MILTON, SHANON MILTON)
येशु ने ख़ून बहाया था
पापों से मुझको बचाया था
ज़ख्मों को मेरे अपनाया था
शैतान को उसने हराया था (×2)
कलवरी का वो दर्द का रास्ता
कंधे पे था क्रूस, लहू था बहता
चुप था येशु, सब कुछ वो सहता
चलता गया वो, कुछ भी न कहता
येशु ने ख़ून बहाया था… (×1)
कीलों से छेदा, उसके हाथों को
कांटों का ताज पहनाया था उसको
दर्द में भी वो सबको था चाहता
प्रेम में वो हर ज़ख्म को सहता
येशु ने ख़ून बहाया था… (×2)
GOD BLESS YOU ALL!
bottom of page